मुश्किल हल करने की कोशिश करूंगा , ये वादा है *मेरा*।
मैं *सुरववीर* , आपसे बहुत प्रेम करता हूँ !!
*सुशांत सिंह राजपूत* की खबर सुनकर यही कहना चाहूँगा कि मेरा कोई भी *दोस्त, रिश्तेदार या परिचित* किसी भी मुश्किल में हो तो कभी भी बेझिझक मुझसे बात करे, मैं हमेशा आपके साथ हूँ ।।
पुरानी बातें , गुस्सा , लेनदेन होता रहेगा ,
मिलजुल कर ज़िंदगी अच्छे से बिताई जा सकती है ।।
मैं कुछ दे पाऊँ या नहीं लेकिन बिना किसी शर्त के आपके साथ खड़ा रहूँगा ।
।
मिलकर बात करेंगे , चाय पियेंगे, मुश्किल हल करने की कोशिश करूंगा , ये वादा है *मेरा*।
अपनी दोस्ती और प्यार सलामत रहे ।
❣️😊😊🙏🙏😊😊🙏🏻❣️
Comments
Post a Comment