Posts

Showing posts from June, 2023

What is fear || What is Anger || What is hatred???

Image
What is fear? Unacceptance of uncertainty. If we accept that uncertainty. It becomes .......Adventure! What is envy? Unacceptance of good in others If we accept that good . It becomes ........inspiration! What is Anger? Unacceptance of things which are beyond our control. If we accept..... It becomes .....Tolerance! What is hatred? Unacceptance of person as he is. If we accept person unconditionally it becomes ......Love! Its matter of acceptance.... Its matter of attitude. Vedic wisdom

क्या वाकई महाराणा प्रताप के कवच, भाला व तलवार का वजन 200 किलोग्राम था?

Image
क्या वाकई महाराणा प्रताप के कवच, भाला व तलवार का वजन 200 किलोग्राम था? ये सवाल कई जगह सामने आता है । शुक्र है कि आज इस सवाल का जवाब देने का मौका मिला । तो क्या महाराणा प्रताप के कवच और हथियारों का वजन सच मे इतना ज़्यादा था । तो सही जवाब है नहीं बिल्कुल भी नहीं । असल मे पुराने ज़माने मे हल्के और मजबूत हथियारों को हि बेहतर माना जाता था ना कि भारी भरकम हथियारों को । युद्धों मे काम आने वाली तलवार अधिकतम 3 से 4 किलो कि होती थी । जिस से उसे तेजी से चलाने मे कोई समस्या नहीं आए । ढाई से तीन किलो कि तलवार यदि मजबूत भी हो तो उसे अति उत्तम माना जाता था । तस्वीर मेवाड़ी तलवार। दमिश्क कि तलवारें इसी वजह से मशहूर और बहुत मांग मे थी । क्यूँ कि दमिश्क का इस्पात देसी लोहे से वजन मे काफी हल्का होता था । इसकी तलवार एक से ढाई किलो तक मे बन जाती थी । तस्वीर दमिश्क कि तलवार आपको क्या लगता है ढाई तीन किलो कि फुर्ती से चलती तलवारों का मुकाबला महाराणा और उनकी सेना 25 से 40 किलो कि तलवारों से कर रहे थे । बिल्कुल भी नहीं । वे कोई मूर्ख् नहीं थे बल्कि भारत के शानदार सेना नायकों मे से एक थे । तो क्या वे इ