Posts

Showing posts from May, 2023

अगर रेल की पटरी के किसी एक हिस्से पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगा दिया जाए तो क्या पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा??

Image
अगर रेल की पटरी के किसी एक हिस्से पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगा दिया जाए तो क्या पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा?? क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है? पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है हालांकि यह विचार आपका गलत है। हम सभी जानते हैं कि अर्थिंग सभी करंट को जमीन में भेज देगा । यह घटना आपको इस स्थिति के बारे में बताएगी जब रेलवे ट्रैक के साथ हाई वोल्टेज तार जोड़ते हैं । गोरखपुर के कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर 25000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गिर गया। इस वजह से गोरखपुर-देवरिया रूट पर ट्रेनों का संचलन दो घंटे बाधित रहा। जिस जगह पर तार गिरा था वहां कुछ दूरी में पटरी का कुछ हिस्सा पिघल गया और स्लीपर भी कुछ दूर तक जल गया। jay Shree Ram🙏