अगर रेल की पटरी के किसी एक हिस्से पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगा दिया जाए तो क्या पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा??

अगर रेल की पटरी के किसी एक हिस्से पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगा दिया जाए तो क्या पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा?? क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है? पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है हालांकि यह विचार आपका गलत है।
हम सभी जानते हैं कि अर्थिंग सभी करंट को जमीन में भेज देगा । यह घटना आपको इस स्थिति के बारे में बताएगी जब रेलवे ट्रैक के साथ हाई वोल्टेज तार जोड़ते हैं । गोरखपुर के कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर 25000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गिर गया। इस वजह से गोरखपुर-देवरिया रूट पर ट्रेनों का संचलन दो घंटे बाधित रहा। जिस जगह पर तार गिरा था वहां कुछ दूरी में पटरी का कुछ हिस्सा पिघल गया और स्लीपर भी कुछ दूर तक जल गया। jay Shree Ram🙏

Comments

Popular posts from this blog

Three Messengers , late one night, Sat and spun by candlelight.

And of era , Ms Dhoni , Retirement

What is fear || What is Anger || What is hatred???