गणतंत्र दिवस, Republic Day
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वो रस्सी आज भी संग्रहालय में है,
जिस्से गांधी बकरी बंधा करती थी !!
किन्तु वो रस्सी कहां है जिसपे , भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु झूले ।।
देशभक्ति बाजार सी हो गयी है
पकड़ता हूँ तिरंगा ,
तो लोग पूछते है कितने का है ??
चलिए आप तो देश भक्त हैं तो क्षमा करें उत्सव पर इस तरह कटी , कंटीली बात करने को , क्षमा करें ।। चूँकि मैं अपने व्यवहार से विवश हूं जैसा कि अंग्रेजी कहावत में खेलते हैं . "ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड"
आप सभी सखा , मित्रों , बंधुओं व बांधवों को प्रेम भरा "71 वां गणतंत्र दिवस" बहुत-बहुत शुभ हो ।।।
सदैव मित्र
Nice
ReplyDeleteThank you so much
Delete