अजीब किस्म का शायर हूँ मैं भी..

 
🌤अजीब किस्म का
शायर हूँ मैं भी..
सिर्फ एक वाह 👍🏽के लिये
कई दर्द सुना देता हूँ..
🚿
खूब करता है, वो मेरे ज़ख्म का
इलाज..
कुरेद कर देख लेता है रोज,और
कहता है वक्त लगेगा..
🚿
"ज़िन्दगी" तुझसे हर कदम पर
 समझौता क्यों किया जाए...
शौक "जीने" का है, मगर इतना भी
नहीं की मर मर के जिया जाए..
🚿
तू पंख ले ले,
    मुझे सिर्फ हौसला देदे...
फिर आँधियो को
     मेरा नाम और पता देदे...
🚿
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
 और दुःख का कोई खरीदार नहीं
 होता..
🚿
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब
मुस्कुरा दीजिए.....
आधे दुश्मनो को तो
यूँ ही हरा दीजिए......
🚿
*विरासत के दौलतमंद क्या जाने
 मेहनत का नशा...
*जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे
 जी जाएँ...

Comments

Popular posts from this blog

Three Messengers , late one night, Sat and spun by candlelight.

And of era , Ms Dhoni , Retirement

What is fear || What is Anger || What is hatred???